बरेली, मार्च 9 -- बच्चों के ऑनलाइन कंटेंट की निगरानी आज के समय में बेहद आवश्यक होती जा रही है। मिनिस्ट्री आफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी इसके लिए अभिभावकों को पैरेंटल कंट्रोल फिल्टर इंस्टॉल करने की सलाह दे रहा है। इसके मैसेज अभिभावकों को भेजे जा रहे हैं। आजकल लगभग सभी बच्चों के हाथ में मोबाइल है। बच्चे दिन-रात इंटरनेट के माध्यम से तमाम वेबसाइट, एप्स और गेम्स में बिजी रहते हैं। इनमें बहुत सा कंटेंट ऐसा है जो उनके लिए सही नहीं है। अभिभावकों को इस बात की निगरानी करना काफी कठिन है कि उनके बच्चे क्या कंटेंट देख रहे हैं। हालांकि यह काम पैरेंटल कंट्रोल फिल्टर के जरिए आसानी से हो सकता है। यदि अभिभावक अपने लैपटॉप अथवा कंप्यूटर में यह फिल्टर इंस्टॉल करते हैं तो वह बड़ी आसानी से उस कंटेंट को बैन कर सकते हैं जो कि बच्चों के लिए हानिकारक है। मिनिस्ट्री आफ इन...