अंबेडकर नगर, दिसम्बर 28 -- सैदापुर। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देश पर साइबर क्राइम से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से साइबर क्राइम व सम्मनपुर पुलिस टीम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक अल्का श्रीवास्तव ने छात्राओं को सोशल मीडिया के माध्यम से टास्क कर पैसे कमाने व क्रिप्टो करेंसी में निवेश जैसे प्रलोभनों से बचने की सलाह दी। उन्होंने ओटीपी, बैंक व व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने तथा फर्जी कॉल व मैसेज से सतर्क रहने को कहा। साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में 1930 हेल्पलाइन पर तुरंत शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में साइबर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार वर्मा, एसआई प्रकाश कुमार, उप निरीक्षक अलका श्रीवास्तव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन...