प्रयागराज, जुलाई 18 -- प्रयागराज। श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया गया। साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग के साथ-साथ खतरे भी बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया, ई-मेल, ओटीपी, पासवर्ड सुरक्षा, ऑनलाइन गेमिंग, क्रिप्टो फ्रॉड, फर्जी कोर्स, टेलीग्राम स्कैम और डिजिटल अरेस्ट अथवा धोखाधड़ी जैसे विषयों पर जानकारी साझा की। स्वागत प्रधानाचार्या डॉ. रविंदर पाल कौर बिरदी, संचालन यज्ञ लाल तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन शशांक शेखर पाठक ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...