लखनऊ, जून 10 -- बच्चों को आधुनिक और तकनीकी शिक्षा के साथ सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों पर जुड़ी शिक्षा देनी चाहिए। इससे बच्चे अच्छे संस्कार सीखेंगे। व्यवहार और बर्ताव अच्छा होने के साथ संस्कृति से रूबरू होंगे। ये बातें एससी/ एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने नाका के एक होटल में आयोजित ग्लोबल एजुकेशन एक्शन वीक कार्यशाला में कहीं। उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित वर्ग के बच्चे शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं। आयोग की अभिभावकों अपील है कि कि सभी वर्ग के बच्चों की शिक्षा और समान विकास मौलिक अधिकार है। ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और नेशनल कोएलेशन ऑफ एजुकेशन और स्कोर की ओर से आयोजित कार्यशाला में एससीईआरटी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. पवन सचान ने बेसिक शिक्षा में डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवीन नवाचार ...