रामगढ़, सितम्बर 13 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। चितरपुर जवाहर स्थित मेकॉस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह आर्ट एंड क्राफ्ट मेले का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा व रचनात्मक क्षमता का शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। प्रदर्शनी में छात्रों ने जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, लोकतांत्रिक व्यवस्था, वायुमंडल की परतें, संचार के साधन, मॉडल गांव, सौर मंडल, जंगल, सूर्य-चंद्रमा उद्यान जैसे विषयों पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। वहीं आर्ट एंड क्राफ्ट की आकर्षक प्रदर्शनी ने भी लोगों का मन मोह लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य रूप से मौजूद विद्यालय के निदेशक मो. अलीम और प्रधानाध्यापक नागेश्वर ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर निदेशक ने कहा कि चितरपुर के बच्चों की प्रतिभा बेमिसाल है। अगर इन्हें सही मार्गदर्शन ...