पलामू, सितम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के रजवाडीह मध्य विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सामूहिक रूप से हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। बच्चों को खाना के पहले, शौच के बाद समेत अन्य अवसरों पर सही तरीके से हाथ धोने का अभ्यास कराया गया। बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ हाथ धुलाई अभ्यास को किया और नियमित रूप से इस अभ्यास को अपने दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प भी लिया। प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने बच्चों को सुमन-के तरीके से हाथ धुलाई का अभ्यास कराया। उन्होंने बच्चों को पानी से हाथों को गीला करें, पर्याप्त साबुन लगाएं, हाथों को आपस में रगड़ें (कम से कम 20 सेकंड तक) जिसमें हथेलियां, हाथ का पिछला हिस्सा, उंगलियों के बीच, अंगूठे और नाखूनों के नीचे भी शामिल हो, हाथों को बहते पानी से धोएं, हाथों को साफ कपड़े या पेपर टॉवल से सुखाएं और...