कटिहार, मई 21 -- कटिहार। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मिर्चाईबाड़ी में अभिभावक, छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कॉलेज के उपनिदेशक सह प्राचार्य राकेश कुमार ने अभिभावको से बच्चों को ससमय कालेज भेजने की अपील किया। प्राचार्य ने बताया कि अभिभावक और कॉलेज के सभी इंस्ट्रक्टर के बीच एक समन्वय स्थापित करने को लेकर इसका आयोजन किया गया। यह सम्मेलन पहली बार आईटीआई कॉलेज, मिर्चाईबाड़ी में आयोजित की गई। सम्मेलन में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। सभी अभिभावको को समय से बच्चों को कॉलेज भेजने के लिए प्रेरित किया गया। सभी अभिभावको ने शपथ लिया कि हर दिन समय से बच्चों को कालेज भेजा जाएगा। साथ ही उससे हर दिन पाठ्यक्रम की जानकारी ली जाएगी। छात्र-छात्राओं के समुचित विकास तथा उनके कार्यकलाप की जानकारी देने के लिए अभिभावकों को संस्थान की प्रयोगशाला...