मुरादाबाद, अप्रैल 7 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय टांडा आलम कंपोजिट में स्कूल चलो अभियान और संचारी रोगों से बचाव के संबंध में विद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मिलकर गांव में रैली निकाली। रैली निकालने के दौरान ग्राम वासियों को 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलाने का अनुरोध किया गया, जहां पर बच्चों को मुक्त शिक्षा भोजन, यूनिफॉर्म, किताबें, लाइब्रेरी आदि की व्यवस्था है तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं प्रशिक्षित होती हैं। साथी 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी में नामांकित करने को कहा गया। इसके अलावा ग्राम वासियों को संचारी रोगों जैसे हैजा, मलेरिया आदि से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने, मच्छरों से बचने नालियों में पानी जमाना होने देने के प्रति भी जागरूक किया गया। रैली में ...