मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान द्वारा बाल संरक्षण समिति में जिला स्तरीय हितधारकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को आयोजित किया गया। दिलीप कुमार कामत, सहायक निदेशक ने कहा कि बच्चों के लिए संस्थान और सरकार को मिलकर प्रयास करना होगा। हर बच्चों को उसका अधिकार मिले इसके लिए सभी हितधारकों का समन्वय जरुरी है। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा पीड़ित बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाय। उस दिशा में हर संभव सहायता और सहयोग स्वस्थ्य विभाग करेगा। इस अवसर पर बाल संरक्षण पदाधिकारी राकेश कुमार किशोर न्याय बोर्ड से संजीव कुमार, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष उदय शंकर शर्मा, सदस्य सफदर अली, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक अमित कुमार चौहान आदि शामिल हुए ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...