बेगुसराय, सितम्बर 26 -- नावकोठी। प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सैदपुर विष्णुपुर में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में हेडमास्टर संजीत कुमार महतो ने अभिभावकों से विद्यालय के शैक्षणिक विकास में सहयोग की अपील की। अर्द्धवार्षिक परीक्षा में छात्रों को नियमित स्कूल भेजने, सम्यक मार्गदर्शन देने तथा होमवर्क करने में सहयोग करने की अपील की। साफ-सुथरे स्कूल यूनिफॉर्म में ससमय स्कूल भेजने के साथ ही अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान रखने को कहा गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत अभिभावकों को व्यक्तिगत साफ सफाई के साथ साथ आसपास को भी साफ सुथरा रखने के लिए सप्ताह में कम से कम दो घंटे समय देने का अनुरोध किया गया। मौके पर जमील अहमद, शांति, सोनाली, श्रवण, हरिहर आदि मौजूद थे।

हिंद...