रांची, जुलाई 25 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड शिक्षा परियोजना एवं मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग-सह-मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के प्रभावी कार्यान्वयन कें लिए विभिन्न बिंदुओं की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से स्कूली बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, विद्यालयों में नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, मध्याह्न भोजन एवं इससे संबंधित एसएमएस भेजने की स्थिति, खाद्यान्न का समय पर उठाव, थाली एवं गिलास की खरीद, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, रसोइयों और सहायिकाओं को मानदेय भुगतान, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभान्वित करने, सामाजिक अंकेक्षण कें...