सिमडेगा, दिसम्बर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। यूरोकिड्स स्कूल में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रुप से डॉ भानु प्रताप साहू उपस्थित थे। मौके पर डॉ भानु ने वैक्सीन की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को समय पर टीका लगवाना बेहद जरुरी है। ताकि वे डिप्थेरिया, पीलिया, खसरा हेपेटाईटिस जैसी जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि यह टीका जन्म से लेकर बचपन तक चलता है। डॉ भानु ने कहा कि भारत सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कई जरुरी टीके बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी, हेपेटाईटिस बी, एमएमआर और फ्लू के टीके सही उम्र पर दिए जाते है, जो उनकी रोग प्रतिरोधिक क्षमता बढ़ाते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...