अमरोहा, फरवरी 25 -- तेजी से करवट बदलते मौसम के बीच अस्पतालों में बच्चों में खांसी, जुकाम, नजला के साथ तेज बुखार के मामले बढ़ रहे हैं। अकेले जिला अस्पताल की पीडियाट्रिक ओपीडी में ही ऐसे रोजाना 30 से 40 मामले आ रहे हैं। लगातार खांसते रहने से बच्चों में आंखें लाल, गले में खराश और फेंफड़े शुष्क होने की समस्या आ रही है। डॉक्टरों के मुताबिक कॉमन कोल्ड के लक्षणों के साथ बच्चे एडिनो वायरस की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में छोटे बच्चों की देखभाल को लेकर सावधानी बरतनी की जरूरत है। मौसम का लगातार उतार-चढ़ाव बच्चों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। सरकारी-निजी अस्पतालों में खांसी, जुकाम, नजला और गले में खराश के साथ बच्चों में तेज बुखार के मामले बढ़ रहे हैं। लगातार खांसते रहने से बच्चों में आंखें लाल, गले में खराश और फेंफड़ों में सूजन व फेंफड़े शुष्क होने से सांस ले...