जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- स्कूली बच्चों के बीच सुरक्षा जागरूकता के उद्देश्य से सेफ (सेफ्टी अवेयरनेस फॉर एवरीवन) ने केरला समाजम में 29 स्कूलों के 600 छात्रों, अभिभावकों और सेफ को-ऑर्डिनेटर्स के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। इसका उद्घाटन प्रधानाचार्या नंदिनी शुक्ला और टाटा स्टील के सेफ्टी रॉ-मटेरियल्स डिवीजन के चीफ सरोज बनर्जी ने किया। कार्यक्रम को दो भागों में बांटा गया था। सड़क सुरक्षा के लिए, एक्सएलआरआई के प्रोफेसर सुनील सारंगी फैकल्टी थे, जिन्होंने संचार और व्यवहार विज्ञान के दृष्टिकोण से सुरक्षा के महत्व पर विचार साझा किए। अग्नि सुरक्षा सत्र का संचालन टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर, फायर टेक्नोलॉजी अभय रंजन ने किया। सरोज बनर्जी ने छात्रों को इन सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लेने और विशेषज्ञों से जुड़कर सुरक्षा ज्ञान का अधिकतम उपयोग करने क...