बलिया, फरवरी 5 -- बलिया, संवाददाता। शहर से सटे जमुआ में स्थापित हेरिटेज स्कूल का वार्षिकोत्सव मंगलवार को भव्यता से मनाया गया। मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विवि के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त तथा विद्यालय के निदेशक अजीत कुमार सिंह व रागिनी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। सामाजिक, सांस्कृतिक व देशभक्ति की भावना से ओतप्रेत नृत्य, गीत-संगीत व नाटक की प्रस्तुतियों से बच्चों ने सबको मुग्ध कर दिया। निदेशक ने मोहन सिंह, स्मृति सिंह, डॉ. जैनेंद्र पांडे, डॉ मनजीत सिंह, श्वेतांक कुमार सिंह, प्रमोद शंकर पांडे, शशि प्रेमदेव, आशीष त्रिवेदी आदि अतिथियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि सभी बच्चे विशिष्ट हैं। उन्हें अपनी संस्कृति और संस्कार से जोड़े रखें। विद्यालय की अध्यक्ष आंचल सिंह व प्रधानाचार्य विनीता ने सभी का आभार जताया। ...