सीवान, सितम्बर 6 -- बड़हरिया। प्रखंड़ के तमाम स्कूल व कोचिंग में देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस व शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्थान के छात्र सहित छात्राओं ने शिक्षक को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के पहले बच्चों ने केक काटकर शिक्षकों को खिलाया। वही शिक्षकों ने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने की दुआ दी। तमाम छात्रों ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। शिक्षक महेश प्रभात ने बताया कि शिक्षक ही बच्चों के जीवन का आइना होते हैं। रिया, मनीषा, लक्की कुमारी, कहकसा प्रवीन, इमरान सैफी ने बताया कि शिक्षक का सम्मान करने से ही छात्र बेहतर करता है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...