लोहरदगा, सितम्बर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता।ठाकुरबाड़ी मंदिर लोहरदगा में श्रीरामचरित मानस नवाह्रण परायण पाठ और संगीतमय रामकथा से भक्ति की अविरल धारा बह रही है। भक्त भावविभोर हो रहे हैं। कथावाचक साध्वी श्री कुमारी शिवांजलि किशोरी ने श्री राम कथा के प्रसंगों का विस्तृत भजनों के माध्यम से वर्णन के साथ-साथ वर्तमान के कलयुग में हो रही घटनाओं एवं लोगों के मानसिकताओं में बदलाव का भी वर्णन किया। उन्होंने कही कि पहले लोग अपने घरों के बाहर दरवाजे पर अतिथि देवो भव: लिखते थे,फिर स्वागतम लिखने लगे। बदलते बदलते अब लिखने लगे कुत्तों से सावधान। अभिभावकों को अपने बच्चों को बचपन से ही संस्कारी एवं धार्मिक विचार का बनाना चाहिए। आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। दूसरी ओर रोजाना प्रात: व्यास इंद्र शंकर झा अपने सहयोगियों के साथ पूरी विधि विधान, मंत्रों उच्चारण एवं...