विकासनगर, नवम्बर 16 -- विद्या भारती की ओर से महावीर प्रसाद जैन सरस्वती शिशु मंदिर विकासनगर में रविवार को सप्तशक्ति संगम मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया। वक्ताओं ने राष्ट्र के विकास में महिलाओं की भूमिका पर जोर देते उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की किसी भी परिवार को सुधारने में अहम भूमिका रहती है। कार्यक्रम के तहत वीर माताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. राजकुमारी भंडारी चौहान ने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने में माता का अहम योगदान होता है। बच्चों को संयुक्त परिवार में रखने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने भारतीय संस्कृति पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय मे भारत माता की संस्कृति सभ्यता को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है, हमारी संस्कृति सर्वश्रेष्ठ है। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही अनामिका पाराशर क...