गढ़वा, फरवरी 16 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एमके इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय का तृतीय वार्षिक उत्सव "उमंग 25" कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिक उत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष सिंह, पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर डॉ. बीडी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र तिवारी, विद्यालय के चेयरमैन डॉ अभिमन्यु सिंह( सोनू )ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती, पूज्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज व अवधूत प्रियदर्शी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उसके बाद कक्षा नवम के अभिज्ञ सिंह, आभास कुमार, हर्ष प्रताप देव, प्रीति कुमारी, रिया मेहता, मुस्का...