एटा, अक्टूबर 4 -- विजयदशमी के उपलक्ष्य में रेलवे रोड स्थित अतिथि निवास में शनिवार दोपहर दो बजे से अखिल भारतीय क्षत्राणी महासभा सम्मेलन, श्रीराम स्तुति एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डा. स्वाति सिंह शेखावत, पालिकाध्यक्ष डा. सुधा गुप्ता को मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यापर्ण कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. स्वाति सिंह शेखावत ने कहा कि इतिहास गवाह है देश, समाज की रक्षा, सुरक्षा और स्वाभिमान की लड़ाई में क्षत्राणी कभी पीछे नहीं रही है। जब-जब देश और समाज को उनकी जरूरत पड़ी उन्होंने शस्त्र, शास्त्र और संस्कारों से बढ़-चढ़कर सहभागिता की है। उन्होंने जनपद की क्षत्राणियों से कहा कि वह भी बच्चों को शिक्षित, संस्कारवान बनाकर देश-समाज के उत्थान में सहभागिता करें। पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता ने कहा कि ...