चक्रधरपुर, अगस्त 31 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र स्थित संत नरसिंह आश्रम प्रांगण में अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य सभा (हलवाई समाज) के तत्वावधान में शनिवार को श्री श्री गणिनाथ गोविंद जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। साथ ही समाज का 14वां वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह भी उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर नरसिंह आश्रम मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूजा-अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गणिनाथ गोविंद जी की विधिवत पूजा-अर्चना व झंडोत्तोलन से की गई जिसे पुरोहित ने वैदिक विधियों से संपन्न कराया। पूजा के बाद विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वैश्य सभा के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद गुप्ता ने की। मौके पर समाज की एकता, विस्तार व अपनी सामाजिक परंपरा के विकास को लेकर चर्चा की गई...