मैनपुरी, जून 30 -- जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, निपुण भारत, मध्याह्न भोजन, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने सभी बीईओ से कहा कि प्रथम चरण के पेयरिंग विद्यालयों के छात्रों के अभिभावकों से संवाद करें। उन्हें बच्चों को संबद्ध समीपवर्ती विद्यालयों में भेजने के लिए प्रेरित करें। कम छात्र संख्या के कारण विद्यालयों में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों पर भी प्रभाव पड़ता है। डीएम ने कहा कि शिक्षकों की संख्या के साथ स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति के साथ बच्चों के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दें। ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक के सभी प्राथमिक विद्यालय 19 प...