रुद्रपुर, अप्रैल 7 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर न्यूट्रिशनल सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से एक इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विद्यालय जाने वाले बच्चों को संतुलित आहार, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। सत्र की शुरुआत डॉ. अर्चना कुशवाहा के संबोधन से हुई। उन्होंने स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया। इसके पश्चात शोधार्थी ज्योति सिंह, संध्या ध्यानी और स्वर्णिका बंसल ने संयुक्त रूप से पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों को माईप्लेट मॉडल, पोषक एवं स्वच्छ भोजन का महत्व, शारीरिक गतिविधि की भूमिका और जंक फूड के दुष्प्रभावों के बारे में सरल और रोचक तरीके से जानकारी दी। सत्र क...