रामपुर, जुलाई 6 -- संचारी रोग जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत सैदनगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल घाटमपुर के बच्चों को प्रार्थना सभा में स्वच्छता संचारी रोगों के बचाव में सहायक विषय पर जानकारी दी गई। स्वच्छता का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे जिला मलेरिया अधिकारी डा. संजय सिंह चौहान ने प्रार्थना सभा में बच्चों को संचारी रोगों के विषय में समझाते हुए कहा कि संचारी रोग वह रोग होते हैं, जो एक दूसरे को छूने से फैलते हैं, हम इसकी रोकथाम सिर्फ स्वछता के माध्यम से कर सकते हैं। हम स्वच्छ रहकर इन रोगों को फैलने से रोक सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नाजिम अली, मलखान सिंह, रजिया बेगम, संगीता यादव, शविस्ता नैयर, शाजिया बी, शहनाज फातिमा, चिरंजीव गुड्डू आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...