बलरामपुर, अगस्त 20 -- बलरामपुर, संवाददाता। कंपोजिट नगर पालिका जूनियर हाई स्कूल में बच्चों को संक्रामक बीमारियों से बचाव को लेकर टिप्स दिए गए। महिला अस्पताल की मेडिकल काउंसलर में बच्चों को उनकी अवस्थाओं के अनुसार बीमारियों पर चर्चा करते हुए उससे बचाव की जानकारी दी। विद्यालय प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पहले अस्पताल की मेडिकल काउंसलर अनुराधा तिवारी ने बच्चों को उनकी अवस्थाओं के अनुसार बीमारियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बुखार एवं हड्डियों के कमजोर होने पर कैल्शियम और आयरन की गोली खाने के बारे जानकारी दी। संचारी एवं गैर संचारी रोगों के बारे में चर्चा करते हुए उससे बचाव के प्रति जागरूक किया। काउंसलर ने बच्चों को बताया कि मौजूदा समय बरसात का महीना चल रहा है। इन दिनों तमाम संक्रामक बीमारियां पांव पसार रही हैं। ऐसे में ब...