देवरिया, दिसम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। आउट ऑफ स्कूल बच्चों (स्कूल न जाने वाले बच्चों) का शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए उन्हे विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों के अन्दर शिक्षा का भाव जगाने के लिए उन्हे विभिन्न तरिके से शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके लिए सभी परिषदीय विद्यालयों के मास्टर ट्रेनरों एवं शिक्षकों को जनपद व ब्लाक स्तर पर राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज द्वारा प्रशिक्षण कराया जाना है। जिले में 2121 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इसमें करीब 1.80 लाख विद्यार्थी अध्यनरत हैं। जिसमें 723 ऐसे विद्यार्थी हैं जो विद्यालय जाने में रूचि नहीं दिखाते हैं और इधर- उधर घुमते रहतें हैं। इन छात्रों में शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इन बच्चों को विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षा प्रदा...