मथुरा, दिसम्बर 28 -- इंडियन पब्लिक स्कूल का रजत जयंती वार्षिकोत्सव समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि नगर निगम के उप सभापति मुकेश सारस्वत ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम समाज की बुराइयों और कुरीतियों को दूर कर सकते हैं। इसलिए हमें अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास सदैव करना चाहिए। इससे पूर्व महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज ( डा. अधिकारी गुरु), महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज, स्वामी अतुल कृष्ण महाराज ,आचार्य बद्रीश महाराज , स्वामी देवानंद वनमहाराज, विद्यालय निदेशक योगेश गौतम व प्रबंधिका मंजुलता गौतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। सर्वप्रथम सामाजिक कार्य करने वाली आधा दर्जन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। वहीं छात्रों द्वारा धार्मिक, सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्...