भभुआ, मई 2 -- अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर जिला प्रशासन ने संयुक्त श्रम भवन में कार्यक्रम का किया आयोजन, बेहतर कार्य करने वालों को किया सम्मानित अफसरों ने मजदूरों को दी कानून व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किशोर व बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के बारे में बताया (मजदूर दिवस/ पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर इटाढ़ी स्थित संयुक्त श्रम भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक भरत बिंद ने किया। कलाकारों ने स्वागत गान पेश किया। विधायक ने बच्चों की शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बाल शिक्षा से जुड़ने एवं बाल श्रम से दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ द्वारा लोगो को उनके कानूनी अधिकारों को जानने एवं विधिक सेवा का लाभ...