पटना, फरवरी 16 -- बच्चों को देश-विदेश की शिक्षा से जोड़ने में किलकारी बाल भवन, बिहार देशभर में अव्वल है। किलकारी बाल भवन पटना के साथ अन्य जिलों के बाल भवन में जितनी गतिविधियां होती हैं, उतनी किसी भी राज्य के बाल भवन में नहीं होती है। कला, नाटक, विज्ञान, संगीत, फिल्म आदि क्षेत्र में किलकारी बाल भवन के बच्चे देश के साथ विदेशों के बेहतर संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं। यह अध्ययन रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय ने जारी की है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से दिसंबर से जनवरी तक तमाम बाल भवन पर अध्ययन किया गया है। इसमें बिहार के बाल भवन को सबसे ज्यादा सौ में 99 अंक मिले हैं। दूसरे और तीसरे स्थान पर गोवा बाल भवन को 98, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) को 97 अंक मिले हैं। बता दें कि किलकारी बाल भवन में छह से 14 साल तक के बच्चों को रखा जाता है। इस दौरान बच्चों की रुचि के अनुसा...