जौनपुर, फरवरी 23 -- बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दें: कथावाचकजौनपुर। कथा व्यास कन्हैया लाल बृजवासी व संतोष जी महाराज ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दें। वह चकप्यार अली मोहल्ले के नावघाट स्थित शंकर मंदिर परिसर में गुरुवार को श्रीराम निषाद राज सरस सप्ताहिक कथा ज्ञानयज्ञ में प्रवचन सुना रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों को आस्था के रास्ते पर चलते हुए भागवत, रामायण, मानस का भी अध्य्यन करना चाहिए। ईश्वर के प्रति लगाव रखने वाले व्यक्ति पर सदा उनकी कृपा रहती है। कथा के पहले बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें काफी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहे। स्टाप आवास में लगाया जा रहा दोयम दर्जे की सामाग्री जफराबाद। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर सिरकोनी परिसर में बन रहे चिकित्सक तथा स्टाप के लोगों...