जौनपुर, अप्रैल 18 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक विद्यालय गुलरा केराकत के प्रांगण में बुधवार को वार्षिकोत्सव, शिक्षक सम्मान समारोह एवं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिषदीय विद्यालय अब केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि इन विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उन्हें संस्कार भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने बच्चों के प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन प्रस्तुतियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करते हैं और उन्हें भविष्य में समाज का नेतृत्व करने के योग्य बनाते हैं। सेवानि...