बोकारो, अगस्त 7 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के स्वांग स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में बुधवार को बीडीओ महादेव कुमार महतो की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। सीओ आफताब आलम मुख्य रूप से शामिल थे। शिक्षा से संबंधित कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बताया गया कि जवाहर नवोदय में नामांकन प्रक्रिया चालू है और पात्रता रखने वाले विद्यार्थी अविलंब विद्यालय में नामांकन करा सकते हैं। सावित्री बाई फुले योजना के तहत बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती है और पात्रता रखने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। सभी विद्यालय के 8वीं के विद्यार्थियों को सरकार की ओर से साइकिल दिया जा रहा है। कोई भी जरूरतमंद विद्यार्थी छुटे नहीं, इसका ध्यान रखना है। इसी प्रकार विद्यालयों में सभी विद्यार्थियों का शत प्रतिशत नामांकन कराना है और...