सिमडेगा, मार्च 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जूनियर कैम्ब्रिज स्कूल के द्वारा रविवार को शहर के घोचोटोली मुहल्ले में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। स्कूल के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि स्कूल स्थापना के स्वर्ण जंयती वर्ष के मौके पर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। अभियान में 100 से ज्यादा छात्र और अभिभावन शामिल हुए थे। अभियान के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी बातें बच्चों और उनके अभिभावकों को बताई गईं। इसके अलावे नियमित स्कूल जाने की आदत बनाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। ताकि बच्चें रोज स्कूल जाएं और अपनी शिक्षा को प्राथमिकता दें। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच किताबें और शिक्षण सामग्री वितरित की गईं, जिससे वे अपने शैक्षणिक विकास को और बेहतर बना सकें। मौके पर मनोरमा एक्का...