गोरखपुर, फरवरी 22 -- कौड़ीराम, हिन्दुस्तान संवाद। तीन से छह वर्ष के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें। सरकार का उद्देश्य आंगनबाड़ी के बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराना है। ये बातें शुक्रवार को बीआरसी कौड़ीराम के परिसर में आयोजित 'हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने कहीं। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है। उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। खंड विकास अधिकारी सतपाल सिंह ने कह...