अंबेडकर नगर, जून 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जलालपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत करमिसिरपुर मुसहर बस्ती, गुवापाकड़ के दराकपुर में जन शिक्षण केन्द्र के द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सावित्री बाई फुले नारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में विश्व बाल श्रम निषेध सप्ताह के तहत संगोष्ठी आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने संगोष्ठी की शुरुआत बचपन बचाओ, बच्चों को पढ़ाओ नारे से किया। परियोजना समन्वयक राम स्वरूप ने बताया कि प्रगति स्पष्ट है लेकिन अभी और काम करना बाकी है, आइए प्रयासों में तेेजी लाएं। यह विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 2025 की थीम है। इस वर्ष की थीम इस तथ्य पर प्रकाश डालती है कि लाखों बच्चों का शोषण किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य बाल श्रम मुक्त विश्व बनाने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और यह सुनिश...