श्रावस्ती, जुलाई 6 -- श्रावस्ती। बीएसए अजय कुमार गुप्ता ने सभी स्कूल संचालकों, परिषदीय विद्यालयों समेत माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को चेतावनी दी है कि स्कूल में बच्चों को शरीरिक दंड व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर कार्रवाई की जाएगी। तीन दिन पहले जमुनहा क्षेत्र के एक निजी स्कूल में शिक्षिका की ओर से बच्चे की पिटाई की गई थी। वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद बीएसए ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि दंडात्मक कार्रवाई या मानसिक प्रताड़ना क्षम्य नहीं होगी। वहीं बीएसए के निर्देश पर पिटाई करने वाली शिक्षका को विद्यालय से निकाल दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...