पूर्णिया, जून 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त टारगेट जीएम शतरंज क्लब के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।शतरंज प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य आगामी स्टेट चैंपियनशिप को देखते हुए। जिला के उत्कृष्ट शतरंज खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। ताकि उसके कौशल में वृद्धि हो सके। प्रशिक्षण के दौरान निम्नलिखित बिंदु पर चर्चा की गई। जिसमें शतरंज के ओपनिंग, मिडिल गेम और एंड गेम को विस्तार से बताया गया। जिला के 30 उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाया। यह प्रशिक्षण जिला के शतरंज खिलाड़ी सचिव सह अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी अमृत साजन के द्वारा दिया गया। इस मौके पर दर्जनों अभिभावक व कई शतरंज उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...