बलरामपुर, मई 26 -- हरैया सतघरवा, संवाददाता। शिवपुरा स्थित कम्पोजिट विद्यालय बनघुसरी में समर कैंप के दौरान विद्यार्थियों के लिए योग एवं व्यायाम, बेसिक लाइफ सपोर्ट तथा सीपीआर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों को आपातकालीन स्थितियों एवं प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए जरूरी जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि संकट की घड़ी में बेसिक लाइफ सपोर्ट और सीपीआर जैसी तकनीकों का किस प्रकार प्रयोग किया जाता है। इसके साथ ही डॉक्टरों द्वारा इमरजेंसी में किए जाने वाले सीपीआर प्रक्रिया को भी बच्चों को व्यावहारिक रूप से सिखाया गया। इस ज्ञानवर्धक और उपयोगी गतिविधि में शिक्षा मित्र भगवती प्रसाद एवं सुधा देवी का विशेष सहयोग रहा। साथ ही एजुकेट गर्ल्स संस्था के फील्ड कोऑर्डिनेटर अकुंल पाठक ने सक्रिय भूमिका नि...