चंदौली, जुलाई 13 -- चंदौली। संवाददाता जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान कुछ पैरामीटर पर प्रगति धीमी पाई गई। चहिनयां खंड शिक्षाधिकारी की ओर से सभी पैरामीटर पर सबसे खराब प्रदर्शन पर नाराजगी प्रकट किया। साथ ही तत्काल खंड शिक्षाधिकारी को हटाते हुए उनके स्थान पर किसी लगनशील एवं मेहनती बीडीओ की नियुक्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने मध्याह्न भोजन की समीक्षा के दौरान जिला समन्वयक नीरज कुमार सिंह के अनुपस्थित रहने पर भी नाराजगी व्यक्त किया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित पैरामीटर से असंतृप्त विद्यालयों में बाउंड्री वॉल, विद्युत संयोजन, फर्नीचर, जर्जर भवनों की नीलामी, दिव्यांग शौचालय संबंधित जो भी कमियां है। उसको जल्द से जल्द पूर्ण करने का ...