बेगुसराय, जुलाई 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के दक्षिण बिहार क्षेत्र के रिसोर्स पर्सन सह परामर्श दाता के लिए दिशा निर्देशन कार्यशाला माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल बेगूसराय में 10 जुलाई को किया गया। इसका उद्घाटन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश प्रसाद राय, क्षेत्रीय समन्वयक हर्षवर्धन कुमार, विद्यालय की प्राचार्य शीतल देवा एवं शैक्षिक समन्वयक प्रोफेसर संजय कुमार ने किया। डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन के लिए यह कार्यशाला शिक्षकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी। साइंस फोर सोसायटी बिहार के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने प्रोजेक्ट निर्माण एवं विषय प्रवेश करते हुए विस्तार से मार्गदर्शन किया। कहा कि छोटी-छोटी बातों पर मार्गदर्शक शिक्षक को ध्यान दे...