जहानाबाद, जनवरी 31 -- करपी, निज संवाददाता। करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को मध्य विद्यालयों के पीबीएल प्रोग्राम में नामित गणित एवं विज्ञान के शिक्षक शिक्षिकाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला तकनीकी टीम के सदस्य अरुण कुमार एवं सहयोगी तकनीकी सदस्य कुमारी शालू ने मोबाइल ऐप दीक्षा पर शिक्षकों की समस्या का समाधान किया। राज्य में अरवल जिले की 18 वी रैंक होने ओर जिले में करपी प्रखंड की स्थिति संतोषजनक नहीं रहने के कारण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित कराने के लिए आदेश जारी किया था। हालांकि दीक्षा ऐप के सर्वर में खराबी होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इधर दोनों मास्टर ट्रेनरों ने बैठक में आए 16 शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रोजेक्ट अपलोड का...