बदायूं, जुलाई 12 -- पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में सुबह बड़ा हादसा टल गया। यहां बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन अनियंत्रित होकर सीमेंट के बिजली पोल से जा टकराई। सेहरामऊ उत्तरी के पास पिपरा मंजुक्ता के पास वैन में सवार करीब छह बच्चों में चीख पुकार मच गई। यह देखकर खेतों में आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए और वैन से बच्चों को निकाला। इसी बीच मौका पाकर स्कूली वैन का चालक मौका देखते ही वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताने के बाद स्कूल में शिकायत करने की बात कही है। ग्रामीणों के मुताबिक वाहन तेज रफ्तार में था बड़ी अनहोनी टल गई। मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...