देवरिया, जून 24 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। छात्रों को लेने जा रही एक स्कूली वैन सड़क से फिसल कर जलमग्न खेत में चली गई। संयोग अच्छा था कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। हादसे के समय वैन में एक बच्चा सवार था। छात्रों को लेने जा रही गौरीबाजार के एक प्राइवेट स्कूल की वैन सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर हरिरामपुर गांव के समीप सड़क से फिसल कर जलमग्न खेत में चली गई। बताया जाता है कि वैन में एक छात्र सवार था। गनीमत रहा कोई बड़ा हादसा नही हुआ। ट्रैक्टर से खींच कर स्कूल वैन को खेत से बाहर निकाला गया।बढ़ते तापमान को देखते हुए सरकारी व मान्यता वाले स्कूलों को 30 जून तक बंद रखने के आदेश भी जारी हुइ है। आदेश की अनदेखी कर कुछ प्राइवेट स्कूल सोमवार को लगातार बारिश के बावजूद खोल दिए गए। सरकारी फरमान को नही मानते प्राइवेट स्कूल बढ़ते तापमान को देखते हुए सरका...