गुड़गांव, अगस्त 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। शहर में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। सेक्टर-42 के पास एक तेज रफ्तार टैंकर ने बच्चों को लेने जा रही स्कूली बस को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि बस में उस वक्त कोई बच्चा या स्टाफ सदस्य मौजूद नहीं था। घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। निजी स्कूल की एक बस का चालक रूट पर बच्चों को पिकअप करने जा रहा था। जेनपैक्ट चौक की ओर जैसे ही बस बढी, अनियंत्रित टैंकर डिवाइडर से टकरा गया। ट्रक-टैंकर चालक ने अचानक उसे मोड़ा, जिससे वह पीछे आ रही बस से जा टकराया। बस का साइड का शीशा पूरी तरह टूट गया और उसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बस चालक को हल्की चोटें आईं। टक्कर के कारण सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिससे सुबह के समय ऑफिस जाने वाले ल...