एटा, जुलाई 21 -- गांव नगरिया में बच्चों के बीच हुए विवाद बड़ों ने इसे वर्चस्व की लड़ाई बना ली है। लगातार दो दिन हुई फायरिंग के मामले में तीन एफआईआर हो चुकी है। रविवार को दो और एफआईआर दर्ज की गई है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस लगातार गश्त कर रही है आरोपियों की तलाश में दविश दी जा रही है। फिलहाल अभी तक कोई भी आरोपी पकड़ में नहीं आ सका है। थाना जैथरा के गांव नगरिया निवासी राजीव सिंह चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार को विजय सिंह, पूरन सिंह सहित सात नामजद, 25 अज्ञात आरोपी घर में घुस आए और घर में घुसकर पिटाई की। आरोप है कि आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की। इसमें वह बच गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। रविवार को एक और एफआईआर कराई गई। दूसरी एफआईआर ममता पत्नी राजेश सिंह ने दर्ज कराई...