हापुड़, नवम्बर 23 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी में बच्चों को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-डंडों से हुई जमकर मारपीट में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बड़ौदा सिहानी निवासी सलमान ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को पड़ोस में रहने वाले मन्नू, यशदान और अनस के साथ बच्चों को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आरोपी अपने घर से लाठी-डंडों स लैस होकर उसके घर पर आ गए। आरोपियों ने घर पर आते ही उसकी मां मुनीजा और छोटे भाई जीशान के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी। जिसमें उसकी मां मुनीजा और भाई जीशान गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की सूचना मिलने पर पु...