ललितपुर, नवम्बर 8 -- ललितपुर की मड़ावरा रेंज स्थित गिरार बीट में तीन शावकों को जन्म देने के बाद मादा तेंदुआ उनका स्थान बदल रही है। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने जंगल में ग्रामीणों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। और तो और वन विभाग के अफसर व कर्मी भी उसके आस पास नहीं भटक रहे हैं। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी के गौतम सिंह के मुताबिक बच्चों को जन्म देने के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर मादा तेंदुआ बहुत आक्रामक और सचेत रहती है। वह नर तेंदुआ को भी अपने और बच्चों के आस पास नहीं भटकने देती है। इसके साथ ही वह बच्चों का स्थान बदलती रहती है। ऐसे में यदि कोई उसके सामने पहुंचा तो माता तेंदुआ उस पर हमला कर देगी। इसी वजह से प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने गिरार और आस पास के जंगलों में ग्रामीणों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सिर्फ यही नहीं, वन वि...