बागपत, मई 7 -- रटौल कस्बे में बच्चों के विवाद में संघर्ष हो गया। पथराव के साथ लाठी डंडों से प्रहार किए गए। हमले में एक महिला समेत चार घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार दिलाया। छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दो को जेल भेज दिया। रटौल कस्बे में दो परिवारों के बच्चों के बीच कई दिनों से विवाद कहासुनी हो रही थी। परिवार की बेटियों को लेकर कुछ कटाक्ष भी किए गए। मंगलवार की बीती रात दोनो पक्षों के संघर्ष हो गया। इसमें पथराव होने से भगदड मच गई। लाठी डंडे चले। जिससे एक महिला शबाना के अलावा चांद, नसरत और अरसद गम्भीर रूप में घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार दिलाया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि मामले में छह आरोपियों जाबिर, गुफरान, इरफान, साकिब, सुहैल और आसिफ के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। इनमें सुहैल और आसिफ को जे...