गुड़गांव, जून 21 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। रेवाड़ी के धारूहेड़ा सेक्टर-छह में एक लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़े की मौत का मामला अब हत्या और आत्महत्या के रहस्यमय मोड़ पर पहुंच गया है। इस सनसनीखेज घटना में सामने आया है कि युवक को पार्टनर के पहले पति से हुए तीन बच्चे पसंद नहीं थे,ऐसा अंदेशा है कि इसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद युवक ने कथित तौर पर महिला की हत्या कर खुद फांसी लगा ली। यह खुलासा छह जून को तब हुआ जब पुलिस ने किराए के मकान से युवक का शव फंदे से लटका हुआ पाया और महिला का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। फेसबुक पर हुई थी दोनों की मुलाकात मृतक युवक की पहचान पलवल के नागल ब्राह्मण गांव के योगेश के रूप में हुई है, जबकि महिला की पहचान करनाल की बकरा मार्केट निवासी प्रिया के तौर पर हुई है। दोनों करीब दस महीने से धारूहेड़ा में किराए के मका...