कानपुर, जुलाई 6 -- कानपुर। नौबस्ता से हमीरपुर के बीच भारी वाहन और बसों की आवाजाही पर नोइंट्री का असर घाटमपुर, हमीरपुर जाने वालों पर पड़ा। रोडवेज बसों के न चलने से इस रूट पर जाने वाली लोगों को गर्मी और उमस के बीच एक से दो किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा। कई लोग ऑटो, टेंपो से चले तो उन पर 20 से 40 रुपये तक अतिरिक्त बोझ भी पड़ा। जानकारी न होने से दोपहर 12 बजे हमीरपुर जाने को निकलीं मायादेवी, सुषमा को पता चला कि भारी वाहन उधर नहीं जाएंगे। इसके बाद वह अंधा मोड़ तक ई-रिक्शा से गईं और वहां से बच्चों को लेकर पैदल चलीं। इसी तरह जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में महिलाएं और उनका परिवार परेशान रहा। कानपुर-इटावा हाईवे पर हमीरपुर रोड पर रूट डायवर्जन की वजह से रैंप के ऊपर पुलिस पिकेट सक्रिय रही। रैंप से उतर हमीरपुर जाने वाले वाहनों को नीचे न उतरने दिया। इस...